रायपुर में गणेश विसर्जन: भव्य झांकियों का सीएम विष्णुदेव साय ने किया दर्शन, बोले- यह मेरे लिए सौभाग्य का पल
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी रायपुर में सोमवार को गणेश विसर्जन झांकी बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली गई। हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न थीम पर आधारित आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इनमें ऑपरेशन सिंदुर, कृष्ण लीला और हनुमान-रावण युद्ध पर आधारित झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं।
झांकियों का स्वागत करने के लिए जय स्तंभ चौक स्थित नगर निगम के स्वागत मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ मंत्री खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा और महापौर मीनल चौबे सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने झांकियों का अवलोकन करते हुए कहा— “यह गौरव का क्षण है। दस दिन की पूजा-अर्चना के बाद आज विसर्जन का पावन अवसर आया है। मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आकर दर्शन कर रहा हूं। भव्य झांकियां निकली हैं। प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता से प्रार्थना है कि सभी सुखी रहें, दुखों से दूर रहें और छत्तीसगढ़ समृद्ध बने।” उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर की झांकियां हमेशा ऐतिहासिक होती हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
झांकी के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए। पूरे शहर को 6 सुरक्षा सेक्टरों में बांटा गया, जिसकी ज़िम्मेदारी डीएसपी स्तर के अधिकारियों को दी गई। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए यातायात पुलिस समेत करीब 1500 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए। शहर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
यह रहेगा झांकी का रूट
झांकियां रामसागर पारा से रवाना होकर राठौर चौक, गुरूनानक चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, पुरानी बस्ती और रायपुरा होते हुए महादेव घाट तक जाएंगी।



