छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर होगी मध्यम वर्षा, गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली; रायपुर में दिनभर बादल छाए रहने के आसार

राजधानी में झमाझम बारिश, कई इलाके रहे सूखे; 13 सितंबर से तेज वर्षा की संभावना
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाए। कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई तो कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी तक सीमित रही। रविवार शाम से लेकर सोमवार दोपहर तक बारिश का असर शहर के कुछ हिस्सों में जमकर दिखाई दिया। वहीं, कई इलाके सूखे जैसे हालात से गुजरते रहे।
लालपुर मौसम वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम को 35 मिमी. और सोमवार दोपहर 17 मिमी. बारिश दर्ज की गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में लालपुर में कुल 52 मिमी. वर्षा हुई, जबकि माना में केवल 12.6 मिमी. बारिश ही दर्ज की गई। बारिश प्रभावित इलाकों में पानी भरने की स्थिति बनी, मगर माना सहित कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी तक ही सिमटा असर रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में वातावरण में नमी और हवा के दबाव के कारण शहर में खंड वर्षा की स्थिति बनी हुई है। बादल किसी एक इलाके में एकत्रित होकर देर तक बरस रहे हैं, जबकि अन्य क्षेत्र सूखे रह जाते हैं।
सिनोप्टिक सिस्टम और पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, ओडिशा तट और उत्तर आंध्र प्रदेश तट से दूर एक ऊपरी हवा का चक्रीय घेरा सक्रिय है। वहीं, मानसून द्रोणिका दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान से लेकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके असर से प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
राजधानी का आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 सितंबर से प्रदेश में वर्षा की मात्रा और क्षेत्र दोनों में बढ़ोतरी होगी।



