Guna bus Accidend update: जिन्दा जलने से 13 यात्रियों की मौत , अपनों का शव ढूंढ रहे परिजन “डीएनए” से होगी पहचान
भोपाल//(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के गुना बस हादसे ने एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है। बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में 13 यात्रियों की जिंदा जल जाने के कारण मौत हो गई । दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्री इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि परिजन उन्हें रख के देर में ढूंढ रहे हैं । अब शायद डीएनए के जांच के बाद ही शव की पहचान हो सकेगी । इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है । बुधवार देर रात एक यात्री बस गुना जिले में डंपर से टकरा गई थी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस कई बार पलट गई जिसके कारण बस में आग लग गई ।और बस में सवार यात्रियों में से 13 यात्री जिंदा जल गए जिससे उनकी मौत हो गई ।जबकि 17 यात्री घायल हुए हैं ।यह गंभीर हादसा गुना से आरान रोड पर हुआ हादसे के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे । सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई ।और बस की खिड़कियों से घायलों को निकालने का काम तेजी से शुरू किया गया । बताया जाता है बस की खिड़कियों को तोड़कर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया ।
CM ने दिए जांच के आदेश मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री डॉक्टर मनमोहन यादव ने बस दुर्घटना के जांच के आदेश दिए उन्होंने कहा कि बस दुर्घटना की हर एक बिंदुओं से जांच कराई जाएगी इस संबंध में परिवहन विभाग को उन्होंने आदेशित किया है और अधिकारियों से कहा है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो इस बात का ध्यान रखा सीएम ने जिला प्रशासन को या आदेश दिया है कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि प्रदान की
