बिलासपुर संभाग
शराब पार्टी के बहाने रची साजिश: उपसरपंच की हत्या के बाद शव नदी में फेंका, सरपंच पति सहित 8 गिरफ्तार
जांजगीर ( शिखर दर्शन ) // करही गांव के उपसरपंच महेंद्र बघेल की गुमशुदगी अब हत्या में बदल गई है। 6 सितंबर की रात से लापता महेंद्र का राज खुलने पर पुलिस ने सरपंच पति समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी तक महेंद्र का शव नहीं मिल सका है, जबकि उसकी बाइक नदी से बरामद कर ली गई है। SDRF और ड्रोन की मदद से शव की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कबूल किया कि महेंद्र बघेल को शराब पार्टी के बहाने गांव के स्कूल परिसर बुलाया गया था। शराब पिलाने के बाद आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव व बाइक को नदी में फेंक दिया। पुलिस की कार्रवाई से पूरा गांव स्तब्ध है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।



