PM मोदी का निर्देश: NDA सांसद अपने क्षेत्र में लगाएं स्वदेशी मेला, व्यापारियों से करें GST कटौती पर चर्चा
नई दिल्ली ( शिखर दर्शन ) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों से ‘स्वदेशी मेला’ आयोजित करने का आह्वान किया है, ताकि मेड-इन-इंडिया उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ केवल एक नारा नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन का मजबूत आधार है।
मोदी ने कहा कि ऐसे मेलों से छोटे कारीगरों, हस्तशिल्पकारों और स्थानीय उद्योगों को नया मंच मिलेगा। उन्होंने सांसदों को निर्देश दिया कि व्यापारी संगठनों से मिलकर हाल ही में हुई जीएसटी दर कटौती के फायदों को समझाएं और जनता तक यह संदेश पहुंचाएं कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल आत्मनिर्भरता का विचार नहीं, बल्कि देश के भविष्य की सुरक्षा है। भारतीय उत्पादों की खपत बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और विदेशी आयात पर निर्भरता घटेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि “निवेश कोई भी करे, लेकिन उत्पादन भारतीय होना चाहिए, यही स्वदेशी मंत्र है।”
गौरतलब है कि इससे पहले 28 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में भी पीएम मोदी ने मंत्रियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर देते हुए दुकानों पर ‘स्वदेशी वस्तु उपलब्ध है’ बोर्ड लगाने और मेड-इन-इंडिया उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने का आह्वान किया था।



