रायपुर संभाग

ट्रैफिक पुलिस ने बनाया यातायात और पार्किंग प्लान.. गणेश विसर्जन झांकी पर कई रूट डायवर्ट

रायपुर (शिखर दर्शन) // रायपुर शहर में गणेश विसर्जन झांकी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट डायवर्ट और पार्किंग व्यवस्था जारी की है। सोमवार 8 सितंबर की शाम 7:00 बजे से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्ट किए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि रात 8:00 बजे से इन रूटों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

झांकी मार्ग:
गणेश विसर्जन झांकी तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड होते हुए सदर बाजार मार्ग से कंकालीपारा और पुरानीबस्ती मार्ग होकर लाखेनगर चौक से सुंदर नगर मार्ग में प्रवेश करते हुए रायपुरा चौक (अंडरब्रीज) से महादेव घाट तक जाएगी।

यातायात डायवर्सन व्यवस्था:

  1. महादेव घाट में विसर्जन के दौरान रायपुरा से अमलेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों का खारून नदी पुल मार्ग से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन भाठागांव, काठाडीह और दतरेगा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
  2. तेलीबांधा-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, पचपेढ़ी नाका और रिंग रोड 01 मार्ग से या फाफाडीह चौक, स्टेशन रोड, चौबे कालोनी व समता कालोनी मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
  3. खमतराई-फाफाडीह मार्ग से जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड 02 मार्ग से आवागमन कर सकते हैं।
  4. धमतरी रोड पचपेढ़ीनाका होकर रेलवे स्टेशन मेकाहारा जाने वाले वाहन कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक और मरही माता चौक मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्था:

  • तेलीबांधा, पंडरी, राजा तालाब क्षेत्र के श्रद्धालु शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर झांकी दर्शन कर सकते हैं।
  • कटोरा तालाब, टिकरापारा क्षेत्र के श्रद्धालु गांधी मैदान के पास पार्किंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
  • मठपारा और पुरानी बस्ती क्षेत्र के श्रद्धालु धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के पास वाहन पार्क कर सकते हैं।
  • आश्रम, लाखेनगर और समता-चौबे क्षेत्र के श्रद्धालु ईदगाह भाठा मैदान/नवीन मार्केट में वाहन पार्क कर झांकी का दर्शन कर सकते हैं।

पुलिस ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित रूट और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें और गणेश विसर्जन समारोह को सुरक्षित और सुचारू बनाने में सहयोग करें।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!