बीजेपी पदाधिकारियों की हुई बैठक , नितिन नबीन ने भरी हुंकार… कहा…. लोकसभा चुनाव में….11 की 11 सीटें जीतने का रखते हैं दम !
रायपुर//( शिखर दर्शन)//मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में बीजेपी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी श्री नितिन नबीन ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ के अंदर की 11 लोकसभा की सीटों में से पूरी की पूरी 11 सीट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जितनी है। और हम सबको इस काम में पूरी मेहनत के साथ अब लग जाना है । हम विधानसभा में जितनी सीट जीते हैं उससे कहीं हमें लोकसभा में सीट जितनी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के अलावा श्री बृजमोहन अग्रवाल राज्यसभा सांसद सरोज पांडे श्री अजय चंद्राकर एवं श्री धर्म लाल कौशिक जैसे वरिष्ठ नेताओं के बीच यह चर्चा हुई । बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी श्री नितिन नबीन ने कहा कि हर एक कार्यकर्ता कहता था कि हमें अपनी सरकार चाहिए आज वह बात सत्य हो चुकी है, आपको अपनी सरकार मिल चुकी है, आज छत्तीसगढ़ का एक सरल आदिवासी इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर कार्य कर रहा है । निश्चित रूप से यह एक बेहद सुखद अनुभव है ।
उन्होंने कहा कि वातावरण ऐसा बना दिया गया था कि भाजपा किसी कीमत में नहीं जीतेगी , जनता को ऐसा ही बताया जाता था ,परंतु हम सब तेज गति से कार्य करने वाले लोग हैं । हम सब एक होकर आंदोलन पर आंदोलन करते रहे और हमें जनता का सहयोग मिलता रहा सभी आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने नारा दिया था …. “अऊ नई साहिबो बदल के रहीबो” तब ही पता चल गया था कि भाजपा की सरकार बन कर रहेगी । लोकसभा चुनाव को लेकर अपना मार्गदर्शन करते हुए श्री नितिन ने कहा कि बैठकों का दौर अब ऐसा ही चलता रहेगा । और हम सबको राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा , मोर्चा स्तर पर राष्ट्रीय अधिवेशन होंगे , सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने का छत्तीसगढ़ सह प्रभारी ने कहा कि अब नए लोगों को जोड़ने का काम भी जारी रहेगा , पूरे देश में गांव चलो अभियान होगा , इस तरह के कई कार्यक्रम होंगे , हर कार्य के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई जाएगी । अगले 4 महीने हम सबको नई रणनीति बनाकर आगे बढ़ाना है । और सबको मिलकर कार्य करना है तथा अपनी कमियों को भी ढूंढ कर उस पर चर्चा करना है और उन कमियों को दूर करने का रास्ता ढूंढना होगा ।