बिलासपुर संभाग

खरसिया को मिला बड़ा तोहफा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेलवे ओवरब्रिज का किया भूमिपूजन, 50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगी राहत

रायगढ़ (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खरसिया के लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को रेलवे ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से करीब 50 हजार से अधिक लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री साय अपने रायगढ़ दौरे के दौरान खरसिया नगर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। ग्राम कछार में 38 करोड़ रुपये की लागत से एनीकट निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। इसी दौरान उन्होंने महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त के रूप में 70 लाख हितग्राहियों के खातों में 647 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि अंतरित की। इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहीं।

खरसिया की बरसों पुरानी मांग पूरी

सीएम साय ने खरसिया में अटल परिसर का लोकार्पण करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। उन्होंने कहा कि खरसिया में रेलवे ओवरब्रिज की यह मांग बीते 20 सालों से लंबित थी। यहां की जनता बार-बार इस मुद्दे को उनके सामने रखती रही है, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

खरसिया मेरा घर है : सीएम

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “खरसिया मेरा घर है। यहीं से आपने मुझे सांसद बनाकर दिल्ली भेजा था। 2004 में आपने मुझे 2500 मतों से जिताया था और इस बार 15 हजार से अधिक मतों से बीजेपी को विजय दिलाई है। हमारी सरकार अटल विकास पत्र में किए गए हर वादे को पूरा करेगी। मोदी की गारंटी की तरह अटल विकास पत्र की गारंटी भी पूरी होगी।”

नई उद्योग नीति और निवेश की अपील

छत्तीसगढ़ सरकार की नई उद्योग नीति पर बात करते हुए सीएम साय ने कहा कि इसमें रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गई है। एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले उद्योगपतियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। खासकर महिला उद्यमियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने विदेशों में बसे भारतीय उद्यमियों को भी छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

बिहार चुनाव पर बड़ा बयान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम साय ने कहा कि पूरे देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!