Blog

ICU में दो नवजात को चूहों ने काटा, एक की मौत; ड्यूटी नर्स निलंबित, HOD और अधीक्षक को नोटिस, जांच कमेटी गठित

एमवाय अस्पताल की लापरवाही से मासूम की मौत: एनआईसीयू में चूहों ने नवजातों को काटा, डीन ने की कड़ी कार्रवाई

इंदौर ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एनआईसीयू (NICU) में चूहों ने दो नवजात बच्चों को काट लिया, जिनमें से एक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है।

डीन डॉ. घनघोरिया ने नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। पीआईसीयू की प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर प्रवीणा सिंह और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. मनोज जोशी पर भी नोटिस जारी किया गया है।

नर्सिंग सुपरिटेंडेंट बदले

इस घटना के बाद नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोसेफ को पद से हटा दिया गया। उनकी जगह नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल को नया नर्सिंग सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया गया है। आईसीयू इंचार्ज और असिस्टेंट इंचार्ज पर भी कार्रवाई की गई है।

पेस्ट कंट्रोल कंपनी पर जुर्माना

डीन ने पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही के लिए एजाइल कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया और चेतावनी दी कि उनका एमओयू रद्द किया जा सकता है। साथ ही अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को तुरंत पेस्ट कंट्रोल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित

मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें डॉ. एस.बी. बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. निर्भय मेहता, डॉ. बसंत निगवाल और नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल शामिल हैं। यह कमेटी जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और मासूम की मौत से शहर में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!