भारी-भरकम बिजली बिल से हाहाकार: गले में स्मार्ट मीटर लटकाकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा मजदूर, न्याय की गुहार लगाई

बलौदाबाजार ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य विद्युत मंडल द्वारा लगाए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर भारी-भरकम बिल जनरेट कर रहे हैं, जिससे आम जनता परेशान है। इसी समस्या को लेकर बलौदाबाजार कलेक्टर जनदर्शन में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया।
ग्राम सुढ़ेला निवासी मजदूर विश्वनाथ भारद्वाज अपने गले में स्मार्ट मीटर लटकाकर कलेक्टर दीपक सोनी के सामने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल इतना ज्यादा आ रहा है कि चुकाना असंभव हो गया है।
विश्वनाथ ने कहा, “पहले पुराने मीटर से सही बिल आता था, लेकिन अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद 22 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। शिकायत की तो इसे घटाकर 11 हजार कर दिया गया। इससे साफ है कि मीटर में गड़बड़ी है और उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है।”
उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई कि स्मार्ट मीटर से राहत दी जाए और पुराने मीटर की तरह ही सटीक बिल बनाया जाए। विश्वनाथ का कहना है कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि प्रदेश के हजारों उपभोक्ता इन मीटरों के कारण मुश्किलों से जूझ रहे हैं।
कलेक्टर दीपक सोनी ने मजदूर की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल जांच कर समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी नहीं होगी।
गौरतलब है कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से बलौदाबाजार सहित कई जिलों से शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। कहीं उपभोक्ता दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं तो कहीं लोग मजबूरी में भारी-भरकम बिल चुका रहे हैं। बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिल का इतना अधिक आना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर भारी पड़ रहा है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि राज्य विद्युत विभाग इस समस्या का समाधान कर आम उपभोक्ताओं को कैसे राहत दिलाता है।



