गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद पर प्रशासन सख्त: डीजे- पटाखों पर प्रतिबंध, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रायपुर (शिखर दर्शन) // त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर डीजे और पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। शांति समिति की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया।
बैठक में एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी लखन पटले ने समाज के प्रमुख लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग परंपराओं और उत्साह के साथ त्योहार मनाएं, लेकिन शांति और भाईचारा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में एएसपी ट्रैफिक प्रशांत शुक्ला और अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल हुए।
एएसपी लखन पटले ने बताया कि जुलूस के दौरान समय का विशेष ध्यान रखा जाएगा। डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और इस बार पटाखों का भी उपयोग नहीं किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को देखते हुए जुलूस के रूट पहले से तय कर लिए गए हैं।
जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति और नागरिकों के साथ बैठकें करें। ये बैठकें थानों के अलावा मोहल्लों, कॉलोनियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी आयोजित की जाएंगी।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पुलिस बल हर गतिविधि पर नजर रखेगा और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हुड़दंग और शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने अपील की है कि गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद दोनों पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं। त्योहारों की खुशी के साथ शांति और सुरक्षा बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।



