शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी 91 अंक मजबूत, रिलायंस-जोमैटो में उछाल

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 2 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स 270.66 अंकों (0.34%) की मजबूती के साथ 80,635.16 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 91.20 अंक (0.37%) बढ़कर 24,716.25 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी और 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
- टॉप गेनर्स: जोमैटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी पोर्ट्स
- लूजर्स: आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा
निफ्टी में भी 50 में से 32 शेयरों में तेजी और 18 में गिरावट दर्ज हुई।
सेक्टरवार स्थिति
- मजबूत सेक्टर: रियल्टी, मीडिया और ऑयल एंड गैस
- दबाव वाले सेक्टर: ऑटो, आईटी, फार्मा और बैंकिंग
ग्लोबल मार्केट का असर
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा:
- जापान का निक्केई 0.25% चढ़कर 42,292 पर
- कोरिया का कोस्पी 0.66% ऊपर 3,163 पर
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.082% गिरकर 25,596 पर
- चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91% टूटकर 3,876 पर
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। 29 अगस्त को:
- डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 45,545 पर बंद
- नैस्डैक कंपोजिट 1.15% नीचे
- S&P 500 0.64% गिरा
एफआईआई और डीआईआई की गतिविधियां
1 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,429.71 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹4,344.93 करोड़ की नेट खरीदारी की।
अगस्त महीने का रुझान:
- FIIs ने कुल ₹46,902.92 करोड़ की बिकवाली की।
- DIIs ने ₹94,828.55 करोड़ के शेयर खरीदे।
पिछले दिन का हाल
सोमवार, 1 सितंबर को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 555 अंक उछलकर 80,364 पर और निफ्टी 198 अंक चढ़कर 24,625 पर बंद हुआ।
- सेंसेक्स के 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट रही।
- महिंद्रा और टाटा मोटर्स समेत कई ऑटो शेयरों में 1.15% से 3.50% तक की बढ़त दर्ज हुई।
- सनफार्मा लगभग 2% टूटा।
- निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट दर्ज हुई।
NSE ऑटो इंडेक्स 2.80% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.08% ऊपर रहे। फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और आईटी इंडेक्स में मजबूती रही, जबकि मीडिया और फार्मा सेक्टर दबाव में रहे।



