देश विरोधी गतिविधियों पर केंद्र का बड़ा निर्णय….. “मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर” को किया बैन, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा मोदी सरकार का है स्पष्ट संदेश….
केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर मसरत आलम गुट (एम एल जे के _एम ए) पर बैन लगा दिया । यह कार्यवाही गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून(UAPA) के तहत की गई है । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर पर आरोप है कि उसके सदस्य आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकी समूह का समर्थन कर रहे थे इस संगठन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर ट्वीट कर लिखा है कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) एम एल जे के _एम ए को यूपीए के तहत एक गैर कानूनी संगठन घोषित किया गया है । यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू कश्मीर में राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं तथा आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं , और लोगों को जम्मू कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं ।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट है… कि हमारे राष्ट्र की एकता संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना ही पड़ेगा।