अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई: रतनपुर थाना प्रभारी लाइन अटैच, दो आरक्षक निलंबित

बिलासपुर / रतनपुर ( शिखर दर्शन ) // अनुशासनहीनता और लापरवाही पर पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया गया है, जबकि थाना में पदस्थ दो आरक्षक संजय खांडे और आर. सुर्दशन को निलंबित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त को दोनों आरक्षक सादी वर्दी में शराब पकड़े जाने के मामले में संलिप्त पाए गए। आरोप है कि उन्होंने ग्राम सिल्लि मोड़ स्थित कुआं जति गांव से रेड मारकर शराब जब्त की और फिर उसे बेचने के लिए दूसरे गांव ले जाने की कोशिश की।
इस मामले को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया। वहीं थाना प्रभारी नरेश चौहान पर अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण न रखने और एक ठगी के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगा। इसी वजह से उन्हें लाइन अटैच किया गया है।
नई जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई हैं। संजय सिंह राजपूत को रतनपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। हिरी थाने की कमान साइबर सेल से रविशंकर तिवारी को दी गई है, जबकि आर. रजनीश सिंह को रेज साइबर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



