दिल्ली

National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ)

1 सितम्बर 2025, सोमवार ( शिखर दर्शन ) //


1. 7 साल बाद पीएम मोदी-शी जिनपिंग बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच सात साल बाद मुलाकात हुई। तिआनजिन में हुई यह बैठक 50 मिनट तक चली। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता—इन तीन शब्दों का जिक्र कर भारत-चीन संबंधों की नई शुरुआत का संकेत दिया। वहीं, जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन का साथ आना बेहद जरूरी है।


2. शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को दी अपनी पसंदीदा होंगची कार

SCO समिट में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का चीन में विशेष स्वागत किया गया। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने सम्मान के तौर पर उन्हें सफर के लिए अपनी पसंदीदा चीनी कार “होंगची” दी। मोदी चीन दौरे के दौरान इसी प्रतिष्ठित “Made in China” कार में सफर कर रहे हैं।


3. मणिपुर जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। यह राज्य में पिछले दो वर्षों से जारी हिंसा के बीच उनका पहला संभावित दौरा होगा। 13 सितंबर को प्रधानमंत्री का मिजोरम दौरा तय है, और उसी दौरान उनके मणिपुर जाने की संभावना जताई जा रही है।


4. साल में केवल दो बार होंगे उपचुनाव

“एक राष्ट्र-एक चुनाव” की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि अब देश में उपचुनाव साल में सिर्फ दो बार ही कराए जाएं। प्रत्येक छह महीने में एक बार उपचुनाव होंगे। लोक प्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक, किसी भी सीट को छह महीने से अधिक रिक्त नहीं रखा जा सकता, इसलिए यह व्यवस्था पूरे देश में लागू की जा सकती है।


अन्य प्रमुख खबरें

  • भारत के बाद ट्रम्प का नया दबाव जापान पर
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब जापान से अमेरिकी चावल के लिए बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं। दबाव के चलते जापान के मुख्य वार्ताकार रयोसेई अकाजावा ने वॉशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा रद्द कर दी है।
  • इजरायल की एयरस्ट्राइक में हूती कैबिनेट तबाह
    यमन में इजरायल की एयरस्ट्राइक में हूती शासन के प्रधानमंत्री अहमद गालेब अल-रहवी समेत लगभग पूरी कैबिनेट मारी गई है। मृतकों में कई मंत्री और सैन्य कमांडर भी शामिल हैं। अब उनके डिप्टी मोहम्मद मोफ्ताह को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!