कंचन विहार में गणेश उत्सव की धूम, सामूहिक भक्ति और भव्य आयोजन से गूंजा पंडाल

ग्यारह दिवसीय गणेशोत्सव में आरती की अलौकिक छटा, भोग-भंडारे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की उत्साहपूर्ण भागीदारी
बिलासपुर / सिरगिट्टी ( शिखर दर्शन ) //
कंचन विहार कॉलोनी में इस वर्ष गणेशोत्सव का आयोजन अभूतपूर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। कंचन विहार सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के सौजन्य से गणेश जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई । समिति का यह आयोजन पिछले दो वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ष कॉलोनीवासियों का सामूहिक योगदान इस उत्सव को और खास बनाता है।
देशभर में गणेशोत्सव का आज छठवां दिन चल रहा है और इसी क्रम में कंचन विहार कॉलोनी का गणेश पंडाल भक्ति, आस्था और उत्साह का केंद्र बना हुआ है।
पूरे ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन विधि-विधान और धूमधाम से विसर्जन के साथ किया जाएगा। इस अवधि में प्रतिदिन सुबह-शाम होने वाली आरती में कॉलोनी के सम्मानित नागरिक अपने परिवार सहित शामिल हो रहे हैं, जिससे आरती की भव्यता पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रही है।
समिति द्वारा प्रतिदिन भोग और भंडारे का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं। आरती के दौरान भक्तों के जयकारे और भक्ति संगीत की गूंज पूरे क्षेत्र को दिव्य माहौल में परिवर्तित कर रही है।
इस आयोजन में पुरोहित फुलेश्वर गोस्वामी द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई जा रही है। आयोजन स्थल पर आकर्षक सजावट, भव्य पंडाल और सुंदर झांकियों ने गणेश उत्सव में चार चांद लगा दिए हैं।
अंत में, इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले सदस्यों अमित झा , नीलेश द्विवेदी , विनोद साहू , हीरा लाल साहू , विकाश झा , मोहन राव , ललित , जगन्नाथ साहू , शिव बाबू , दीपक शुक्ला , राहुल साहू सहित समस्त कॉलोनीवासियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। यही सामूहिक भावना गणेशोत्सव की सबसे बड़ी पहचान बनकर उभरी है।



