मध्यप्रदेश

जबलपुर को मिली रिकॉर्ड सौगात: गडकरी ने किया प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण, 60 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की घोषणा

गडकरी बोले- मेरे पास द्रौपदी की थाली, पैसे की कोई कमी नहीं; CM मोहन यादव ने कहा- अब तो जबलपुर की “चारों उंगली घी और सिर कढ़ाई में

जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // शनिवार को देश और प्रदेश की सड़क विकास यात्रा का बड़ा पड़ाव बना। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इस मौके पर गडकरी ने ऐलान किया कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है और प्रदेश को 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नई सड़क परियोजनाओं की सौगात दी।

174 किमी लंबी 9 परियोजनाओं का लोकार्पण, 4250 करोड़ से अधिक की लागत

समारोह में 4250 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 174 किलोमीटर लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। गडकरी ने कहा कि अब तक प्रदेश में 3 लाख करोड़ की सड़क परियोजनाओं पर काम हुआ है, जिनमें से 75 हजार करोड़ पूरे हो चुके हैं, 32 हजार करोड़ की परियोजनाएं जारी हैं और डेढ़ लाख करोड़ की योजनाएं डीपीआर स्तर पर हैं।

5600 करोड़ का टाइगर कॉरिडोर और नए फ्लाईओवर की मंजूरी

गडकरी ने बांधवगढ़, कान्हा और पन्ना टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाले 5600 करोड़ रुपये की लागत के टाइगर कॉरिडोर की घोषणा की। इसके साथ ही जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 390 करोड़ रुपये के एक और फ्लाईओवर को मंजूरी दी। मदन महल–दमोहनाका फ्लाईओवर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर किया गया है।

ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और रोपवे प्रोजेक्ट

केंद्रीय मंत्री ने जबलपुर में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की। साथ ही अंपायर टॉकीज से ग्वारीघाट तक 900 करोड़ और सिविक सेंटर से बलदेव बाग तक 200 करोड़ की लागत वाले रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।

भोपाल-जबलपुर ग्रीनफील्ड हाईवे और रायपुर एक्सप्रेसवे

गडकरी ने 15 हजार करोड़ की लागत से 255 किमी लंबे भोपाल–जबलपुर ग्रीनफील्ड हाईवे और लखनादौन–रायपुर एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी। उज्जैन ‘बारोट ब्यूटीफुल’ एक्सप्रेसवे (2700 करोड़) और भोपाल से कानपुर तक पांच ग्रीनफील्ड कॉरिडोर (33 हजार करोड़) की परियोजनाएं भी घोषित की गईं।

किसानों के लिए भी तकनीकी नवाचार

गडकरी ने कहा कि उन्हें केवल सड़क और हाईवे से नहीं, किसानों के विकास से भी पहचान मिली है। उन्होंने खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अमेरिकी सैटेलाइट से जुड़ी तकनीकों का जिक्र किया और बताया कि माइक्रोसॉफ्ट व गूगल से टाईअप कर वे खेती में मौसम और रोगों की अग्रिम जानकारी लेते हैं।

सीएम बोले – “जबलपुर की चारों उंगली घी में”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। गडकरी को ‘टाइगर’ बताते हुए उन्होंने कहा कि जबलपुर में टाइगर आकर टाइगर कॉरिडोर की सौगात देकर गए हैं। सीएम ने गडकरी के प्रबंधन को देश की अधोसंरचना क्रांति का आधार बताया।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा – “56 भोग जैसी सड़कें”

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़कें 56 भोग की थाली जैसी हैं, चमचमाती और खूबसूरत मोड़ों से सजी हुई। उन्होंने बताया कि सात किमी लंबे मदन महल–दमोह नाका फ्लाईओवर से अब यात्रा महज 5-6 मिनट में पूरी हो सकेगी।

लोक निर्माण से लोककल्याण की नई सक्सेस स्टोरी

राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लोक निर्माण से लोक कल्याण की नई सफलता गाथा लिख रहा है।


👉 यह रिपोर्ट जबलपुर में हुए ऐतिहासिक लोकार्पण और प्रदेश को मिली बहुप्रतीक्षित सौगातों की झलक है, जिसने मध्य प्रदेश के अधोसंरचना विकास को नई रफ्तार दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!