रायपुर संभाग

पोरा तिहार की धूम: कृषि मंत्री निवास में परंपरा और संस्कृति की झलक, राज्यपाल रमेन डेका सहित गणमान्य अतिथि हुए शामिल

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार पोरा तिहार आज कृषि मंत्री रामविचार नेताम के निवास पर धूमधाम और पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका ने भी शिरकत की और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपनी धर्मपत्नी पुष्पा नेताम के साथ भगवान शिव-पार्वती और स्वरूप नांदिया-बैला की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पोरा तिहार किसानों और पशु प्रेम को समर्पित छत्तीसगढ़ की परंपरा का प्रतीक है। मंत्री ने कहा कि तीन दिन बाद तीजा का पर्व भी है, जो सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मंत्री गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, विधायक पुरंदर मिश्रा, रोहित साहू, मोतीलाल साहू, इन्द्र कुमार साहू समेत मंडल-निगम आयोग के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

कृषि मंत्री का निवास ग्रामीण परिवेश की परंपरा के अनुरूप विशेष रूप से सजाया गया था। बैलगाड़ी, नांदिया-बैला, मिट्टी के खिलौने और घरेलू बर्तनों से सुसज्जित वातावरण ने ग्रामीण अंचल की झलक पेश की। वहीं, छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल को उत्सवमय बना दिया।

कार्यक्रम में आए मेहमानों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों – ठेठरी, खुरमी, अइरसा, गुलगुला भजिया, चीला और फरा सहित पारंपरिक पकवानों का स्वाद भी लिया। परंपरा, संस्कृति और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का अनोखा संगम इस अवसर को खास बना गया।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!