महासमुंद: शराब पीकर स्कूल पहुंचे व्याख्याता संजय नंद निलंबित

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // महासमुंद जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी, पिथौरा में पदस्थ व्याख्याता संजय नंद को लोक शिक्षण संचालनालय ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके अनुशासनहीन व्यवहार के बाद की गई।
1 अगस्त को लोक शिक्षण संचालनालय को व्याख्याता संजय नंद के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने शराब का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित छात्रों को डराने-धमकाने का प्रयास किया और अनियमित रूप से स्कूल में उपस्थित रहे। जांच में यह शिकायत सही पाई गई।
लोक शिक्षण संचालनालय के अनुसार, संजय नंद का यह कृत्य उनके नैतिक पतन, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और अनुशासनहीनता का द्योतक है। यह सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 एवं 23 के विपरीत गंभीर कदाचार माना गया।
संजय नंद को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा स्थानांतरित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।



