इंदौर में व्यापारी की चाकू से हत्या: पूर्व पार्टनर ने घुसकर किया हमला, बेटे ने आरोपी की तुरंत पहचान की

इंदौर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मिलन हाइट्स बिल्डिंग में शनिवार तड़के व्यापारी चिराग जैन की उनके पूर्व व्यापारिक पार्टनर विवेक जैन ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी विवेक जैन ने चिराग के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। मृतक के बेटे ने आरोपी की पहचान की है। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दोनों के बीच पुरानी व्यावसायिक रंजिश थी, जो इस हत्या का मुख्य कारण बनी। घटनास्थल से पुलिस ने चाकू और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।
कनाडिया थाना पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वारदात के समय मृतक की पत्नी घर पर नहीं थी, जबकि उनका बेटा सो रहा था। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे मामले की जांच में सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।



