दिल्ली

यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से एक के बाद एक 12 गाड़ियां आपस में टकराई…..

दिल्ली//शिखर दर्शन)//एनसीआर सहित पूरे भारत में जारी कोहरे के कोहराम के बीच बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर 12 गाड़ियां आपस में टकरा गई ।घने कोहरे के कारण बिजी विजिबिलिटी काम होने से यह हादसा हुआ । एक साथ इतनी गाड़ियां टकराने से एक्सप्रेसवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ । गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ । पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रही है ।

जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटना में 12 वाहन आपस में ही टकरा गए ।अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है । घटना के एक वीडियो में कोहरे से ढके एक्सप्रेसवे पर कई क्षतिग्रस्त वाहन दिखाई दे रहे हैं । वीडियो में क्षतिग्रस्त ट्रक, एक टेंपो ट्रेहवलर और सड़क पर बिखरे हुए कई टूटे हुए बैरिकेट्स दिखाई दे रहे हैं । ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कुमार के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 8:00 बजे एक्सप्रेसवे पर नोएडा से आगरा की ओर जाने वाली लेने पर हुई है । घने कोहरे के कारण जेवर थाना अंतर्गत दयानतपुर गांव के पास या हादसा हुआ ।

डीएसपी ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुबह 8:00 बजे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे । गनीमत रही की घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है । पुलिस कर्मियों ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटा दिया।और सुचारू रूप से यातायात संचालित हो सके ऐसी व्यवस्था उन्होंने की है । अन्य लोगों को जाने दे दिया गया है । उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी की जांच की जा रही है ।और जल्द ही जानकारी दी जाएगी, बता दे कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को सुबह 110 उड़ानों में देरी हो रही है । तो कई ट्रेन रद्द कर दी गई है ,और दर्जनों देरी से चल रही है। मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिन और कोहरा कायम रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button