खूनी रंजिश का खौफनाक अंजाम: गवाह को धमकाने पहुँचा हत्या का आरोपी, पिता-पुत्र ने उतार दिया मौत के घाट

गवाह की पत्नी को धमकाने पहुंचे हत्या आरोपी सोनू रेड्डी की चाकू से गोदकर हत्या
भिलाई / दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात रंजिश ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का रूप ले लिया। यहां श्याम नगर निवासी और हत्या के पुराने आरोपी सोनू बाबू रेड्डी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को पड़ोसी सुधाकर मोहरे और उनके बेटे धन्ना मोहरे ने अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, सोनू बाबू रेड्डी पांच साल पहले मोहल्ले के एक युवक की हत्या के मामले में जेल गया था। उस केस में गवाही देने वाली महिला सुधाकर मोहरे की पत्नी थीं। इसी रंजिश को लेकर सोनू परिवार से दुश्मनी रखता था। हाल ही में जमानत पर बाहर आने के बाद से वह मोहल्ले में गवाहों को लगातार धमका रहा था।
गुरुवार रात शराब के नशे में सोनू चाकू लेकर सुधाकर मोहरे के घर पहुंचा और उनकी पत्नी को जान से मारने की नीयत से धमकाने लगा। तभी सुधाकर और उनका बेटा धन्ना बीच-बचाव के लिए सामने आ गए। हाथापाई में सोनू का चाकू गिर गया, जिसे उठाकर पिता-पुत्र ने उसी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।



