Blog

PM की कोलकाता रैली में उमड़ा जनसैलाब: मोदी बोले- TMC जाएगी, BJP आएगी; घुसपैठियों पर सख्त रुख- ‘भारतीयों का हक नहीं छीनने देंगे, चुन-चुनकर बाहर करेंगे’

कोलकाता (शिखर दर्शन // राष्ट्रीय डेस्क) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कोलकाता में तीन नई मेट्रो सेवाओं—नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर, सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय—को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। पीएम ने कहा कि कोलकाता जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले शहर भारत के भविष्य और विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोग सड़कों पर खड़े होकर और ओबी वैन के जरिए पीएम का भाषण सुनते दिखाई दिए।

ममता सरकार पर सीधा हमला

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल की जनता बदलाव के लिए तैयार है और यहां से टीएमसी की सरकार जाएगी, बीजेपी की सरकार आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार घुसपैठियों को वोटबैंक की राजनीति के लिए बढ़ावा देती रही है।

घुसपैठ पर सख्त रुख

पीएम ने घुसपैठियों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने इसके खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है। “घुसपैठियों को हम भारत में नहीं रहने देंगे। कुछ दल सत्ता की भूख में तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी राष्ट्रहित के साथ समझौता नहीं करेगी।”

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

पीएम ने कांग्रेस पर भी प्रहार करते हुए कहा कि देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कांग्रेस ने कभी उनका सही सम्मान नहीं दिया। उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. मुखर्जी की नीतियों में बंगाल की क्षमता और दृष्टि झलकती थी।

दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे ऐसे समय कोलकाता आए हैं जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, “आस्था और आनंद का पर्व जब विकास के पर्व से जुड़ जाता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है।”

ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख

पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों और उनके ठिकानों को करारा जवाब दिया है। यह साबित करता है कि बीजेपी जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करती है।

प्रधानमंत्री के इस दौरे में जहां मेट्रो सेवा का नया अध्याय शुरू हुआ, वहीं राजनीतिक दृष्टि से उनकी रैली ने पश्चिम बंगाल की सियासत को और गरमा दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!