बंगाल में मेट्रो क्रांति: पीएम मोदी ने कोलकाता की तीन नई मेट्रो लाइनों का किया शुभारंभ, ममता सरकार पर साधा निशाना
कोलकाता ( शिखर दर्शन ) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने खुद मेट्रो में सफर किया और आम यात्रियों से बातचीत भी की।

हावड़ा और सियालदह को मिली मेट्रो कनेक्टिविटी
नई लाइनों की शुरुआत से देश के दो सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन—हावड़ा और सियालदह—को पहली बार मेट्रो से जोड़ा गया है। इससे यात्रियों को समय और धन दोनों की बचत होगी।
ममता सरकार पर पीएम मोदी का तीखा हमला

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनुपस्थित रहीं, जबकि राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा—
- “टीएमसी की वजह से बंगाल में विकास रुका हुआ है।”
- “टीएमसी अपराध और भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी है।”
- “बंगाल को भेजा गया पैसा लूट लिया जाता है।”
मोदी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार आने पर ही बंगाल का वास्तविक विकास संभव है।
भारत बना तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में मेट्रो नेटवर्क सिर्फ 250 किलोमीटर तक सीमित था, जो अब बढ़कर 1000 किलोमीटर से अधिक हो गया है।
भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन चुका है।
‘बंगाल का भरोसा मोदी’ नारा
बीजेपी ने पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी संदेश से जोड़ते हुए इसे ‘बंगाल का भरोसा मोदी’ नाम दिया है। पार्टी का दावा है कि नई परियोजनाओं से न सिर्फ कोलकाता का परिवहन आधुनिक होगा, बल्कि राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई गति मिलेगी।



