बच्चों का खूनी खेल! गुजरात में 8वीं के छात्र ने क्लासमेट को चाकू से गोदा, 3 दिन पहले 9वीं के स्टूडेंट ने 10वीं के छात्र की कर दी थी हत्या

अहमदाबाद ( शिखर दर्शन ) // गुजरात के स्कूलों में छात्रों के बीच लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। अहमदाबाद में 10वीं कक्षा के छात्र की हत्या के बाद अब महिसागर जिले में एक और खौफनाक वारदात ने सबको दहला दिया है। महिसागर जिले के बालासिनोर कस्बे के एक सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों छात्र बाहर निकल रहे थे, तभी आरोपी ने अचानक अपने बैग से चाकू निकालकर साथी छात्र पर कई वार कर दिए। हमले में पीड़ित छात्र के कंधे, कमर और पेट पर गहरे जख्म आए। फिलहाल घायल छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है।
क्लास के अन्य छात्रों ने पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले यानी 20 अगस्त को खेलकूद को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश में आरोपी छात्र ने बैग में चाकू लाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(1), 118(1)(2) और 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या
इससे पहले 19 अगस्त को अहमदाबाद के एक स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र ने मामूली कहासुनी के चलते अपने क्लासमेट नयन सिंधी की पेपर कटर से गोदकर हत्या कर दी थी। हमला इतना गंभीर था कि ज्यादा खून बहने की वजह से नयन की इलाज के दौरान मौत हो गई।
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने अभिभावकों और शिक्षकों को गहरी चिंता में डाल दिया है। सवाल यह उठ रहा है कि स्कूलों में छात्र इस कदर हिंसक प्रवृत्ति क्यों अपना रहे हैं और ऐसे हालात को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए।



