मध्यप्रदेश

भरे बाजार अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक , दो बाइक सवार चपेट में आने से हुए घायल , चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज !

इंदौर//( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है। जहां देर रात रेडिसन चौराहे पर तेज रफ्तार आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे दो लोग घायल हो गए वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।

जानकारी के अनुसार विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात रेडिशन चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे पीछे आ रही बाइक भी इसकी चपेट में आ गई, जिसमें दो बाइक सवार घायल हो गए ।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पास के पुलिस थाने में दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया । वहीं हादसे में ट्रक क्लीनर फस गया , जिसे निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया ।इधर फरार होने की फिराक में ट्रक का चालक को पुलिस ने पड़कर उसके खिलाफ मुकदमा दायर किया है । फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!