जबलपुर के भेड़ाघाट में नदी किनारे चुनरी से बंधे युवक-युवती के शव मिले, पहचान अज्ञात
पोस्टमॉर्टम व शिनाख्त के बाद ही मौत का कारण होगा स्पष्ट ; पुलिस हत्या, आत्महत्या व दुर्घटना—सभी एंगल पर जांच कर रही है
जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट इलाके में गोपालपुर के पास नदी किनारे एक युवक और युवती के शव चुनरी से बंधी हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया।
दोनों मृतकों की उम्र लगभग 25–30 वर्ष आंकी जा रही है, किंतु उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों से गुमशुदगी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
भेड़ाघाट थाना पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना सहित सभी संभावित पहलुओं पर जांच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मृतकों की शिनाख्त होने के बाद ही घटना का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
यदि आप चाहें तो मैं इसी टोन में एक छोटा बॉक्स आइटम भी जोड़ दूँ—“अब तक क्या-क्या हुआ”—ताकि खबर और भी व्यवस्थित लगे।



