“तेरे आंख्या का वो काजल” स्कूल में शिक्षकों ने फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके…. वीडियो हुआ वायरल… डीईओ ने जारी किया नोटिस !
टीकमगढ़//( शिखर दर्शन)// सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक और शिक्षिका फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं । यह वीडियो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का बताया जा रहा है । वीडियो के सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित स्कूल के प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया है ।

जानकारी के अनुसार शिक्षकों की प्रमोशन पार्टी का मौका था, जहां शिक्षक और शिक्षिका ने फिल्मी गाने “तेरे आंख्या का वो काजल” और “मैं निकला गड्डी लेके एक मोड़ आया” जैसे फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह डांस वीडियो एक्सीलेंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 का बताया जा रहा है । वहीं शिक्षा के मंदिर से इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया है ।