ढाबा में शराब पीने से मना करने पर युवकों की गुंडागर्दी, संचालक की पिटाई का वीडियो वायरल

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // न्यायधानी के रायपुर रोड स्थित एक ढाबे में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर गुंडागर्दी की। ढाबा संचालक द्वारा शराब पीने से मना करने पर युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों को मारपीट करते देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त की रात आरोपी अंकित तिवारी अपने साथियों के साथ ढाबे में शराब पीने पहुंचा था। वेटर द्वारा मना करने पर वह नाराज होकर लौट गया। इसके अगले दिन यानी 18 अगस्त को अंकित तिवारी अपने साथी छोटू कश्यप और अन्य युवकों के साथ दोबारा ढाबे पहुंचा और संचालक पर हमला कर दिया।
ढाबा संचालक की पिटाई होते देख स्टाफ बीच-बचाव करने आया, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकले। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने अंकित तिवारी, छोटू कश्यप सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



