दिल्ली में स्कूलों को बम धमकी देने का सिलसिला जारी, पुलिस और साइबर टीम सतर्क

दिल्ली (शिखर दर्शन) // दिल्ली में स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिलने का सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी रहा। सुबह करीब 7:40 और 7:42 बजे नजफगढ़ के एसकेवी हौज रानी और मालवीय नगर के आंध्रा स्कूल, प्रसाद नगर में धमकी भरे ईमेल मिले। इस अचानक घटना ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया।
धमकी मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि सभी छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। साथ ही साइबर फोरेंसिक टीम ईमेल के आईपी पते का पता लगाने में जुटी हुई है ताकि धमकियों के स्रोत का पता लगाया जा सके।
यह कोई पहला मामला नहीं है। मई और जुलाई 2025 में भी दर्जनों दिल्ली स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए। हाल ही में दिल्ली के 35 से ज्यादा स्कूल इसी तरह की धमकियों का शिकार हुए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकियां भेजने वाले की पहचान और स्थानीयता का पता लगाने के लिए साइबर टीम लगातार काम कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं को लेकर अफवाह न फैलाएं और तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।



