मध्यप्रदेश
बड़ा रेल हादसा टला: टूटी पटरी से गुजरने वाली ट्रेन को कीमैन की सतर्कता ने बचाई गई कई यात्रियों की जान

खंडवा ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। हॉलिडे स्पेशल ट्रेन (04159) इटारसी से भुसावल की ओर जा रही थी, तभी खंडवा-छनेरा से बरुड़ रेलवे सेक्शन पर कीमैन ने टूटी पटरी देखी।
सूझबूझ दिखाते हुए कीमैन ने हाथ दिखाकर ट्रेन को चेतावनी दी। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और उच्च अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत में जुट गए।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह कोई दुर्घटना थी या कोई साजिश। हालांकि, कर्मचारी की सतर्कता और लोको पायलट की तेजी से कार्रवाई के कारण बड़ी रेल दुर्घटना टल गई और यात्री सुरक्षित रहे। घटना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।



