जम्मू-कश्मीर में बादल फटने का कहर: किश्तवाड़ में 60 की मौत, जालंधर की दो लड़कियां लापता
अमृतसर ( शिखर दर्शन ) // जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को अचानक बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य और चुनौतीपूर्ण हो गया है।

हादसे में पंजाब के जालंधर की दो लड़कियां, दिशा और वंशिका, भी लापता हैं। दोनों सोढल इलाके की रहने वाली थीं और अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर में अपनी नानी के घर आई थीं। जानकारी के अनुसार, वंशिका और दिशा अपने परिवार के साथ मचयाल माता मंदिर में माथा टेकने गई थीं। लौटते समय अचानक आई बादल फटने की घटना में वे लापता हो गईं।

प्रशासन और सेना, एनडीआरएफ की टीमों के साथ मिलकर प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने और मलबे से निकालने में जुटी हुई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और नदी-नालों के पास न जाएं।



