घर पर नाबालिग को अकेली देख बलात्कार किया दुकर्म……हुआ फरार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार ।
बिलासपुर// ( शिखर दर्शन)//कोनी पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार कर फरार आरोपी को धर दबोचा है ।आरोपी भोई पर घुटकू निवासी शैलेंद्र कुमार भोई उर्फ चिट्टू उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरिफ्तार कर अलग अलग धाराओं के तहत अपराध कायम कर के न्यायालय में पेश किया है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 नंबर को प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर शहर किसी पारिवारिक काम से गया था । तब उसकी बड़ी लड़की घर पर अकेली थी , शहर से घर वापस आए तो देखा की नाबालिग का रो रो के बुरा हाल है ।तब उसने अपनी मां को बताया की घुटकू निवासी शैलेंद्र घर आया था ।और उसने जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाया । तब नाबालिग समेत पति पत्नी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दिए । पुलिस ने आईपीसी 376 , पास्को एक्ट 4 , 6 के अंतर्गत आरोपी शैलेंद्र के विरुद्ध अपराध कायम कर पता सजी शुरू की परंतु वह नहीं मिला । वह एक महीनों से फरार चल रहा था । इधर पुलिस को मुकबीर से सूचना मिली की आरोपी अपने घर घूटकू आया है तब पुलिस ने घेरा बंदी कर के आरोपी को गिरिफ्तार कर पूछताछ किया जिसमे आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया । पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया ।जहा से उसे जेल भेज दिया गया ।