कटनी की लापता महिला अर्चना की ऑल इंडिया तलाश: भोपाल से बिलासपुर तक GRP ने रेलवे ट्रैक और जंगलों में किया सर्च , दिल्ली तक पहुंचा खोजी दस्ता

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने इंदौर से कटनी आ रही थीं, लेकिन 8 अगस्त को कटनी साउथ स्टेशन पर उन्हें नहीं मिला। उनके सीट पर सिर्फ बैग मिला, जिसमें राखी रुमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट रखे हुए थे। मोबाइल भी बंद था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
GRP पुलिस ने युवती को खोजने के लिए भोपाल से लेकर बिलासपुर तक रेलवे ट्रैक, जंगल और खेतों में सर्चिंग शुरू की। इसमें इटारसी से कटनी तक डॉग स्क्वॉड की टीम भी शामिल है। भोपाल-ओबेदुल्लागंज-बरखेड़ा के जंगलों में 4 टीमें लगातार तलाश कर रही हैं।
खोज सिर्फ मध्यप्रदेश तक सीमित नहीं रही। दिल्ली, मुंबई और नागपुर तक GRP ने तलाश का दायरा बढ़ा दिया है। इंदौर के हॉस्टल में भी तलाशी ली गई और रेलवे पुलिस 3 दिन से इंदौर में डेरा डाले हुए है। जिस दिन अर्चना ट्रेन में थीं, उस दिन की सभी ट्रेनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।
मामले में प्रेम संबंध का एंगल भी सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अर्चना को लापता होने से पहले बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में एक युवक के साथ देखा गया और इस दौरान उसने किसी को फोन किया था।
परिजन और पुलिस दोनों ही अर्चना के सुरक्षित मिलने की उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन 11 दिन बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।



