छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में बन सकता है तगड़ा सिस्टम

रायपुर में उमस और गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान, दक्षिण छत्तीसगढ़ पर असर
रायपुर (शिखर दर्शन) // प्रदेश में मानसून की स्थिति अभी कमजोर बनी हुई है, जिससे लोगों को बारिश के बावजूद उमस से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की गतिविधि हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 18 अगस्त को एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिसका मुख्य प्रभाव दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है और यह उत्तर पश्चिम दिशा में कमजोर होकर 18 अगस्त तक गुजरात पहुंच सकता है।
पिछले 24 घंटों में सभी संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
राजधानी रायपुर में आज मौसम अधिकांशतः बादलों से ढका रहेगा। बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।



