जन्माष्टमी की धूम : श्री गोपाल मंदिर सदर बाजार और राधा कृष्ण मंदिर समता कॉलोनी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी में जन्माष्टमी पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सदर बाजार स्थित श्री गोपाल मंदिर में सुबह भगवान गोपाल जी का दुग्धाभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। माखन-मिश्री, फलों और मिठाई का भोग अर्पित कर प्रसाद स्वरूप भक्तों को वितरित किया गया। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।
मंदिर समिति के पदाधिकारी रमेश नत्थानी, राजकिशोर नत्थानी, देवरतन बागड़ी, ओमप्रकाश नागौरी और बद्रीदास झंवर ने बताया कि जन्माष्टमी की तैयारियां एक माह पूर्व ही प्रारंभ कर दी जाती हैं। इस बार भी भजन संध्या के लिए प्रसिद्ध गायकों को आमंत्रित किया गया है। कल सुबह नंद उत्सव और दही हांडी का आयोजन होगा।
वहीं, समता कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भी जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। यहां भगवान राधा-कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में मध्यरात्रि 12 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त रहेगा। आज रात 11 बजकर 32 मिनट पर चंद्रोदय होगा, जिसके बाद श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।



