अमका-झमका मंदिर में सीएम मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना, मटकी फोड़ कार्यक्रम में बढ़ाया लोगों का उत्साह

धार ( शिखर दर्शन ) // जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले की सरदारपुर तहसील स्थित पौराणिक अमका-झमका मंदिर में पूजा-अर्चना की। द्वापर युग से जुड़े इस मंदिर का संबंध भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी हरण से माना जाता है। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम द्वापर युगीन स्थल के दर्शन कर अंबिका माता मंदिर में पूजा की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने चामुंडा माता मंदिर में भी मत्था टेका।
मटकी फोड़ में की शिरकत, पारंपरिक गदा से हुआ सम्मान
मंदिर परिसर में आयोजित जन्माष्टमी समारोह में मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने पारंपरिक गदा भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने गाय के बछड़े को दुलारा और मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा भक्तिमय माहौल
समारोह के दौरान कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आमजन मौजूद रहे।



