मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 24 घंटे मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश, 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय

मध्यप्रदेश में झमाझम बरसात जारी, 18 अगस्त से भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश में इन दिनों आसमान से पानी की झड़ी लगी हुई है। लगातार कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी चेतावनी जारी की है। 18 अगस्त से प्रदेश में और भी मजबूत बारिश का सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके चलते कई जिलों में भारी से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
तीन सिस्टम सक्रिय, लगातार बरसेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में मानसून ट्रफ और 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इसके अलावा लो-प्रेशर एरिया की गतिविधियां भी तेज हैं। इसी कारण बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। विभाग ने बताया कि 17 अगस्त को भी कई जिलों में भारी बारिश होगी और 18 अगस्त से बारिश और ज्यादा तेज हो जाएगी।
बैतूल-बुरहानपुर में 8 इंच तक पानी का अनुमान
मौसम विभाग ने आज शनिवार को प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश और 2 जिलों में अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। बैतूल और बुरहानपुर जिलों में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक बारिश दर्ज हो सकती है। वहीं झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।
स्वतंत्रता दिवस पर भी बरसे मेघ
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहा। बड़वानी, शाजापुर, धार, नर्मदापुरम और राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश ने लोगों को भीगा दिया।
👉 कुल मिलाकर, मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तीखे होने वाले हैं। लोगों को मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



