पहली बार छत्तीसगढ़ की सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में लहराया तिरंगा, गूंजा राष्ट्रगान

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह चरम पर रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस बार आजादी के जश्न का एक अनोखा और ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। पहली बार राज्य की सभी मस्जिदों, दरगाहों, खानकाओं, इमामबाड़ों और मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस पहल ने राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और देशभक्ति का अद्भुत संदेश दिया।

राजधानी रायपुर की फतेह शाह मस्जिद में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि और मस्जिद कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने देश की अखंडता, तरक्की और आपसी सौहार्द के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यभर की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में तिरंगा फहराने के निर्देश जारी किए थे। डॉ. सलीम राज ने पहले ही अपील की थी कि यौमे आज़ादी के महत्व को समझते हुए इस पर्व को देशभक्ति और भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि तिरंगा न फहराने वाले संस्थानों को पाकिस्तानी करार दिया जाएगा।

भारत की पहचान उसकी विविधता और एकजुटता में है। छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समुदाय की इस पहल ने यह संदेश दिया कि बाहरी ताकतें चाहे जितनी कोशिश करें, भारत की ताकत उसकी अपनी तहजीब में ही बसी है।



