CG: रायपुर में शुरू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली , CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को कई अहम सौगातें दीं। अपने संबोधन में उन्होंने बड़े ऐलान करते हुए कहा कि रायपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस व्यवस्था से राजधानी की सुरक्षा और भी सुदृढ़ होगी तथा प्रदेश में पोलिसिंग की स्थिति में व्यापक सुधार आएगा।
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की मांग छत्तीसगढ़ में लंबे समय से उठ रही थी। पिछली सरकार ने इस पर विचार तो किया था, लेकिन इसे अमल में नहीं ला पाई। वर्तमान में मध्यप्रदेश और ओडिशा जैसे पड़ोसी राज्यों में यह प्रणाली पहले से लागू है, जबकि बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे कुछ ही राज्य इससे वंचित हैं। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के साथ अब राजधानी रायपुर में सबसे पहले कमिश्नर सिस्टम शुरू होगा, और इसके बाद बिलासपुर में भी इसे लागू करने की संभावना है।
इस नई व्यवस्था में रायपुर में आईजी स्तर के अधिकारी को पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जाएगा। साथ ही, एसपी स्तर के कम-से-कम चार आईपीएस अधिकारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात होंगे। कमिश्नर प्रणाली से पुलिस को कई विशेष अधिकार मिलेंगे, जैसे प्रतिबंधात्मक धाराओं में जमानत देने का अधिकार, और शस्त्र लाइसेंस जारी करने की शक्ति। इससे आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी और कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।



