बुजुर्ग कर्मचारियों ने लगाए “सीएमओ” पर गाली गलौज और मारपीट करने के आरोप , “कहा भ्रष्टाचार में साथ न देने पर पीटा”
चित्रकूट// सतना//( शिखर दर्शन)// चित्रकूट नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी पर उनके अधीनस्थ बुजुर्ग कर्मचारी रमेश तिवारी ने गाली गलौज और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं ।इसके साथ ही साथ पीड़ित बुजुर्ग ने चित्रकूट थाने में जाकर मारपीट करने वाले अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए अर्जी दी है । फिलहाल पुलिस इस सारे मामले की जांच कर रही है । दरअसल यह मामला चित्रकूट नगर परिषद का है। जहां एक वृद्ध कर्मचारी रमेश नारायण तिवारी ने चित्रकूट थाना पहुंचकर परिषद के ही मुख्य नगर परिषद अधिकारी विशाल सिंह के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के लिए अर्जी दी है ।
शिकायतकर्ता रमेश नारायण तिवारी का कहना है कि दीपावली में बाहर से मास्टर कर्मचारी बुलाए गए थे । इसके बाद कल 93 मास्टर कर्मचारी की वेतन संबंधी फाइल में हस्ताक्षर कर दिया गया था । उन्होंने कहा कि इसके बाद मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने 200 और फिर 130 कर्मचारियों के वेतन निकालने के लिए फाइल में हस्ताक्षर करने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा था । और आज जब उन्हें मना किया गया तब उन्होंने रमेश नारायण तिवारी का उन्हीं के चेंबर में कॉलर पकड़ लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट किया । पीड़ित रमेश नारायण तिवारी अब कार्यवाही की मांग कर रहे है । इधर मुख्य नगर परिषद अधिकारी विशाल सिंह से संपर्क करने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का विवाद अथवा मारपीट की घटना से इनकार किया गया है।