रायपुर संभाग

79वें स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ में धूमधाम, राजधानी में सीएम साय करेंगे ध्वजारोहण, प्रदेशभर में होंगे आयोजन

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया जाएगा। राजधानी रायपुर में सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे वे टाऊन हॉल में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। शाम 6 बजे राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे और रात 7 बजे महंत घासीदास स्मारक पहुंचकर संस्कृति विभाग के छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

भाजपा और कांग्रेस कार्यालयों में भी कार्यक्रम
प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 8 बजे तथा भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण होगा, जिसमें भाजपा के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा, जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

प्रदेशभर में मंत्री और जनप्रतिनिधि करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर सभी जिलों में तिरंगा फहराया जाएगा। रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय, बस्तर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, जशपुर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सरगुजा में मंत्री रामविचार नेताम, गरियाबंद में मंत्री दयाल दास बघेल, बालोद में मंत्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री लखन देवांगन, रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी, सूरजपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जांजगीर-चांपा में मंत्री टंक राम वर्मा, बलौदाबाजार में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल और कवर्धा में सांसद संतोष पांडे ध्वजारोहण करेंगे।

आज बंद रहेगा आदिवासी संग्रहालय
नवा रायपुर अटल नगर सेक्टर 24 स्थित छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय आज 15 अगस्त को बंद रहेगा। आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा स्थापित यह संग्रहालय आदिवासी कला और संस्कृति के प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है, जिसे देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

15-16 अगस्त को मांस-मटन बिक्री पर रोक
नगर निगम सीमा क्षेत्र में 15 और 16 अगस्त को मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है। निगम के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अमले को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ओपन स्कूल की दूसरी मुख्य परीक्षा 18 अगस्त से
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी। पहले दिन 10वीं के संस्कृत और 12वीं के हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक रहेगा। 10वीं की परीक्षाएं 1 सितंबर और 12वीं की परीक्षाएं 3 सितंबर तक चलेंगी। शासन के फैसले के अनुसार अब साल में तीन बार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!