लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन: भगवा पगड़ी और सदरी में दिखे प्रधानमंत्री, ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

भगवा साफा, केसरिया जैकेट और सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए पीएम मोदी, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दिखा खास अंदाज

देश 79वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में सराबोर है। राजधानी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस वर्ष पीएम मोदी का परिधान विशेष चर्चा में है—वे पहली बार भगवा पगड़ी के साथ भगवा सदरी पहनकर देश को संबोधित करेंगे।

लाल किले पहुंचकर प्रधानमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार किया। यह दिन खास इसलिए भी है क्योंकि आज ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। उम्मीद है कि अपने संबोधन में पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर जोर देंगे।
पीएम मोदी के नाम लाल किले से सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 2024 में स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने 98 मिनट का भाषण दिया था।

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व है—11,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स और अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। मौसम विभाग ने राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का थीम ‘नया भारत’ रखा गया है।



