वेन पार्नेल ने चुनी ऑल-टाइम वनडे XI: भारत के 3 दिग्गज भी शामिल

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेन पार्नेल की ऑल-टाइम वनडे टीम में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज शामिल

विशेष रिपोर्ट:
दक्षिण अफ्रीका (शिखर दर्शन) // साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज वेन पार्नेल इस समय चर्चा में हैं। हाल ही में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी ऑल-टाइम वनडे XI का ऐलान किया। इस टीम में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज, धुरंधर ऑलराउंडर और घातक गेंदबाज शामिल हैं।
पार्नेल ने टीम चुनते समय किसी एक युग पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि अलग-अलग समय के दिग्गजों को शामिल किया। उनकी इस टीम में भारत के तीन दिग्गज – सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी भी हैं। टीम की कप्तानी भी धोनी को सौंपी गई है, जो वनडे क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं।

देशवार चयन
- भारत: 3 खिलाड़ी (सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी)
- साउथ अफ्रीका: 2 खिलाड़ी (हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स)
- पाकिस्तान: 3 खिलाड़ी (शाहिद अफरीदी, वसीम अकरम, वकार यूनिस)
- ऑस्ट्रेलिया: 2 खिलाड़ी (ब्रेट ली, माइकल हसी)
- श्रीलंका: 1 खिलाड़ी (मुथैया मुरलीधरन)

खासियत
पार्नेल की यह XI बैलेंस्ड टीम के रूप में बेहद शक्तिशाली दिख रही है। ओपनिंग में सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला मैच को सधी शुरुआत दे सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी किसी भी पल खेल का रुख बदल सकती है। तेज गेंदबाजी में वसीम अकरम, वकार यूनिस और ब्रेट ली जैसी घातक तिकड़ी है, जबकि मुरलीधरन और अफरीदी स्पिन में जादू बिखेर सकते हैं।
वेन पार्नेल कौन हैं?
36 वर्षीय वेन पार्नेल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के पास शानदार लाइन-लेन्थ और विविधता थी, जिससे वे बल्लेबाजों को आसानी से फंसाते थे। अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 6 टेस्ट, 73 वनडे और 56 टी20 मैच खेले और तीनों फॉर्मेट में कुल 173 विकेट अपने नाम किए।
WCL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
पार्नेल ने हाल ही में इंग्लैंड में हुए WCL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट लिए, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अहम विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने और साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान पर जीत दिलाकर खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
ऑल टाइम वनडे XI
सचिन तेंदुलकर, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, माइकल हसी, शाहिद अफरीदी, एमएस धोनी (कप्तान), वसीम अकरम, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, वकार यूनिस




