रायपुर संभाग
आबकारी विभाग की टीम पर हमला: 30 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार, परिजनों ने किया पथराव

बलौदाबाजार (शिखर दर्शन) // सोनाखान क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब जब्त करने गई आबकारी विभाग की टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया। इस हमले में सहायक आबकारी अधिकारी सहित टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, कसडोल आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। जब टीम आरोपी महिला को लेकर वापस लौट रही थी, तभी परिजनों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया और जमकर हंगामा किया। हमले के दौरान टीम के सदस्यों को बचाव में भागना पड़ा।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।



