दुर्ग संभाग
एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर….. दो लोगों की मौत दो की हालत गंभीर….
भिलाई//( शिखर दर्शन)// भिलाई में एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया है ।इस घटना में पिता और बच्चे की मौत हो गई है।वहीं मृतक की पत्नी सहित दो लोग गंभीर है । घटना जामुल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपारा की बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार वर्मा परिवार के चार लोगों ने जहर खाया है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार 25 दिसंबर की रात हेमलाल वर्मा ने सर्दी खांसी के नाम पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को दवाई दी, और खुद भी दवाई खाया , दवाई खाते ही परिवार के सभी लोगों को उल्टी होने लगी जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था । जहां उपचार के दौरान हेमलाल और बेटी प्रिया वर्मा 14 साल की मौत हो गई वहीं पत्नी और बच्ची गंभीर हैं । दोनों का उपचार जारी है फिलहाल परिवार ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है ।