स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों को आजादी: मध्यप्रदेश में 6 महिलाओं समेत 156 कैदी होंगे रिहा, साल में 5 विशेष अवसरों पर मिलती है रिहाई

स्वतंत्रता दिवस पर आजादी की सौगात: मध्यप्रदेश में 156 कैदी रिहा, भोपाल जेल से सबसे ज्यादा 25

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेशभर के 156 कैदियों को जेल से रिहा करने का निर्णय लिया है। इनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। जेल विभाग की रिहाई नीति के तहत यह विशेष माफी दी गई है, जो वर्ष में पांच अवसरों पर लागू होती है—गणतंत्र दिवस, अंबेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस।
इस बार की रिहाई में भोपाल सेंट्रल जेल से सबसे अधिक 25 कैदी रिहा होंगे। रिहाई केवल उन कैदियों को दी जाती है जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। बलात्कार और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में दोषी पाए गए कैदी इस नीति के दायरे में नहीं आते।
जेल विभाग के मुताबिक, यह कदम कैदियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने और पुनर्वास के उद्देश्य से उठाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर इस “आजादी” के साथ कई कैदियों के जीवन में एक नई शुरुआत होने जा रही है।




