नर्मदा की लहरों पर तिरंगा: जबलपुर में 10 किमी लंबी अखंड भारत तिरंगा यात्रा, तैराकों ने बढ़ाया देशभक्ति का जज़्बा

जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहर में उफनती नर्मदा नदी में 10 किलोमीटर लंबी अखंड भारत तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह अनोखी यात्रा जिलहरी घाट से शुरू होकर तिलवारा घाट तक पहुंची, जिसमें बच्चों से लेकर दर्जनों युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा की सबसे खास झलक उन तैराकों की रही, जो एक हाथ में तिरंगा थामे, भारत माता की जय के नारों के साथ लहरों को चीरते आगे बढ़ते रहे।

यह परंपरा वर्ष 2005 से लगातार निभाई जा रही है। हर साल स्वतंत्रता दिवस पर नर्मदा की लहरों पर यह यात्रा अखंड भारत की संकल्पना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देती है। प्रोफेशनल तैराकों का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य देश में अखंडता की भावना जगाना और सेना का मनोबल बढ़ाना है।
इस बार की यात्रा में भीशाल उत्साह देखने को मिला। शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोग इस नज़ारे को देखने जुटे। तैराकों में अशोक ग्रोवर, विवेक यादव, आयोजक एवं तैराक प्रज्ञा भदौरिया, नन्ही तैराक शुभी, संदीप तिवारी सहित कई नाम शामिल रहे।
लहरों पर तिरंगे की शान और देशभक्ति के नारों से गूंजते घाटों ने एक बार फिर यह संदेश दिया—अखंड भारत का सपना सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि एक जीवित संकल्प है।



