इंडोनेशिया से दुल्हन लाकर गांव में किया निकाह , 4 दिन बाद हो गया यह कांड , पढिए पूरी खबर…

श्योपुर//(शिखर दर्शन)//चार दिन पहले इंडोनेशिया से दुल्हन लेकर अपने गांव जाकर निकाह रचाने वाले शख्स के सूने घर में सोमवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया । चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा है , सूचना पर देहात थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है । मामला सोई कला कस्बे में रहने वाले रजाक अंसारी के बेटे जुनैद के घर का है । जुनैद इंडोनेशिया में इंजीनियर है, चार दिन पहले ही वहां से अपने लिए दुल्हन लेकर अपने घर लौटा और धूमधाम से निकाह किया सोमवार को रिसेप्शन देने पूरा परिवार श्योपुर आ गया था । रात को जब वापस घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ और अंदर सामान बिखरा हुआ था ।उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी , पुलिस ने डॉग और फिंगर एक्सपर्ट की मदद से जांच पड़ताल शुरू की । पुलिस ने सर्चिंग की तो एक कमरे के अंदर एक बैग से नगदी और जेवर गायब मिला एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि रिसेप्शन पार्टी देने के दौरान यह चोरी हुई है । तलाशी के दौरान जेवर और नगदी मिल गया है । सामान जरूर बिखर बिखरे हुए थे लेकिन चोर माल लेकर नहीं जा पाए थे ।बहरहाल जांच जारी है।