मध्यप्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव इंदौर तिरंगा यात्रा में हुए शामिल , कहा- भारत ने दुश्मनों को दिया करारा जवाब , राहुल गांधी लोकतंत्र के लिए खतरा

इंदौर (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को इंदौर पहुंचे और तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मालवा की गौरवशाली परंपराओं, मा अहिल्याबाई होल्कर की जयंती और स्वतंत्रता दिवस के महत्व का उल्लेख किया। सीएम ने कहा कि इंदौर के लोग काम “ठोक कर, डूब कर और आनंद के साथ” करते हैं, यही शहर की पहचान है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों को करारा जवाब देने में भारत ने तीन बार पराक्रम दिखाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश हमेशा देश के साथ खड़ा रहेगा, चाहे कोई भी चुनौती क्यों न हो। विकास पर बोलते हुए सीएम ने बताया कि सरकार रोजगार आधारित उद्योगों और निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है और 2047 तक भारत को आदर्श राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस को विपक्ष में सिर्फ 10 साल का अनुभव है, जबकि भाजपा ने 50 साल तक विपक्ष की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ‘चौकीदार’ बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी, लेकिन वे अभी भी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। सीएम ने आरोप लगाया, “राहुल गांधी को किसी से खतरा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को राहुल गांधी से खतरा है।”

सीएम ने इंदौर के लोगों के निराले अंदाज की भी तारीफ की और बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन तिरंगा” ने देशभक्ति का जोश भर दिया है और राज्य सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!